राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका ~ मोo फैसल संकल्पों के साधक हो तुम साहस भरी उड़ान हो। मुकुट तुम्ही हो भारत माँ का, तुम ही हिन्दूस्तान हो।। महावीर हो, बुद्ध तुम्ही हो, पंचतत्व के ज्ञाता हो। उठो विवेकानन्द, तुम्ही भारत के नवनिर्माता हो।। ......................................................................... कागज की नाव को छोड़ दिया हमने अब समंदर की जिम्मेदारी है अर्थात अब अपने घर अपने परिवार की ही नहीं अपितु पूरे भारत देश की पूरे राष्ट्र की जिम्मेदारी है अब हमें इसको चलाना है एक सच्चा सशक्त राष्ट्र बनाना है इसके लिए हमें अपना योगदान देना पड़ेगा तीन प्रमुख तत्व हैं जो एक राष्ट्र की प्रगति में योगदान करते हैं। ये शिक्षा, रोजगार और सशक्तिकरण हैं। जब देश के युवाओं को शिक्षित किया जाता है और उनकी शिक्षा का सही उपयोग किया जाता है, तो एक राष्ट्र एक स्थिर गति से विकसित होता है। हमारे देश में अधिकांश युवा अशि...
Great Thoughts of A.P.J.ABDUL KALAM "Dreams are not what we see sleeping, dreams are those that don't let us sleep" "Great dreamers always have great dreams" "It takes strength to reach the summit, whether it is the summit of Mount Everest or your profession." "Don't we know that self-respect comes with self-reliance?" "Be dedicated to concrete achievements rather than artificial pleasures." "English is necessary because at present the basic works of science are in English. I believe that in the next two decades the original works of science will start coming in our languages, then we will be able to move forward like the Japanese." "God has given unlimited powers and abilities to our mind and personality. The prayer of God helps us to develop these powers." "I was always willing to accept that I can't change certain things." "Great dreams of great dreamers are always fulfilled....
Comments
Post a Comment