S.M.Faisal Khan
1) जिंदगी में कुछ करना और कुछ बनना हैं,
तो अकेले रहने की आदत डालो
2) इज्जत किसी इंसान की नहीं होती हैं,
ज़रूरत की होती हैं.
ज़रूरत खत्म तो इज्जत खत्म
3) तू खुद की खोज में निकल,
तू किस लिए हताश हैं.
तू चल तेरे वज़ूद की
समय को भी तलाश हैं.
4) अपने वो नहीं होते जो
तस्वीरों में साथ खड़े होते हैं,
अपने वो होते हैं जो
तकलीफ में साथ होते हैं
5) अपने फ़ायदे के लिए
दूसरे का नुकसान
कभी नहीं करे
6) प्रॉब्लम सब के लिए एक जैसी हैं
सिर्फ Attitude ही उसे अलग बनाता हैं
7) अगर सफल होना हैं तो
गुस्सा, बेइज्जती, अपमान
बहुत जरूरी हैं
Comments
Post a Comment