Posts

Showing posts from August, 2021

डॉक्टरों को सम्मान देना अन्य लोगों के साथ भेदभाव

Image
  डॉक्टरों को सम्मान देना अन्य लोगों के साथ भेदभाव हमारे भारत देश की सेना ने हमें हमेशा गौरवान्वित किया है क्योंकि उन्होंने अपनी जान का जोखिम हमेशा से उठाया अपने आप को देश देश के प्रति समर्पित किया उनकी कुर्बानी को कभी भी नकारा नहींं जा सकता बिल्कुल ऐसे ही हमारे कोरोना योद्धा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई देश के लिए अपनी जान भी गंवा दी दिल से नमन इन कोरोनावायरस को जो अपने प्राणों से देश के प्राणों में प्राण फूंक रहे हैं परंतु वैश्विक महामारी कोरोनावायरस covid-19 ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है | पूरी दुनिया में इस वायरस से संक्रमित होने वालों और जान गंवाने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है भारत समेत अन्य देशों में लोग लोकडाउन के दौरान घरों में सुरक्षित हैं वही कोरोना के फ्रंटलाइन योद्धा हर दिन अपनी जान हथेली पर रखकर इस वायरस से लड़ रहे हैं कुछ ने तो अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए इस युद्ध में अपनी जान तक नियोछावर कर दी है मैं भी कोरोना योद्धा हूं क्योंकि मैंने भी मेडिकल लाइन में संक्रमित मरीजों को दवाई दी है इसलिए मुझे बहुत अच्छा लगा कि दिल्ली सरकार देश के लिए कुछ ...

Government should give respect to doctors

Image
  Giving respect to doctors Discriminating against other people ................................................... The army of our India country has always made us proud because they always took the risk of their lives, dedicated themselves to the country, their sacrifice can never be denied, just like our corona warriors played their important role in the country. Lost his life for the sake of heartfelt salute to these coronaviruses who are breathing life into the lives of the country with their lives. But the global pandemic coronavirus covid-19 has engulfed the whole world. The number of people infected with this virus and those who lost their lives has increased rapidly all over the world, people in other countries including India are safe in their homes during the lockdown, the same frontline warriors of Corona are fighting this virus by keeping their lives in their palms every day. Some have even laid down their lives in this war while performing their duties. I am also a co...